श्रेष्ठ जीवन के सूत्र
संदेश
अवसर है जीवन में आज
करें प्राप्त उपलब्धि खास
होता है शक्ति का स्रोत आज
जब मन में भरते हैं उत्साह आज
देती है जीवन में सफलता
करते हैं मेहनत अथाह
आस्था से प्रेरित होकर
मिलती है सफलता विश्वास से
देती है जन्म जीत का आज
मानते ना हार मन से आज
भरे जीवन में उत्साह अथाह
करें असंभव को संभव आज
प्रभु दर्शन की आस लगाए
जीवन में अपने प्रभु को पाएं
ऋषभ दिव्येन्द्र
24-May-2023 12:47 PM
बहुत सुन्दर
Reply