Vinay Patel

Add To collaction

श्रेष्ठ जीवन के सूत्र

संदेश

अवसर है जीवन में आज
करें प्राप्त उपलब्धि खास

होता है शक्ति का स्रोत आज  
जब मन में भरते हैं उत्साह आज

देती है जीवन में सफलता 
करते हैं मेहनत अथाह

आस्था से प्रेरित होकर
 मिलती है सफलता विश्वास से

देती है जन्म जीत का आज
मानते ना हार मन से आज

भरे जीवन में उत्साह अथाह
 करें असंभव को संभव आज

प्रभु दर्शन की आस लगाए 
जीवन में अपने प्रभु को पाएं

   9
1 Comments

बहुत सुन्दर

Reply